विद्युत विभाग की इज्जत नीलाम करने पर जुटा भ्रष्ट जेई
अंकित श्रीवास्तव लखीमपुर-खीरी। केंद्र व प्रदेश की सत्ता संभाले भाजपा सरकार भले ही भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जिला खीरी में हकीकत इससे इतर है। आलम यह है कि यहां विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के इन दावों को इस कदर खोखला करने में जुटे है कि उन्हें न तो कानून का ख़ौफ़ है और न ही विभाग की प्रतिस्ठा की। ताजा मामला है खीरी छेत्र का। यहाँ विद्युत विभाग में तैनात एक जेई सिर्फ अपनी जेबें गर्म करने में जुटा है। पैसे का लोभ इतना कि जेई साहब अब विभाग के नियमो को ताक पर रखे हुए है। बताते चले कि खीरी छेत्र के फतेहपुर गांव में सुरेश का खेत है, फसलों को पानी की जरूरत थी सो सुरेश ने गैर छेत्र के जेई से अपने खेत तक बिजली की लाइन पहुचाने के लिए बात की। पैसे के लालच में उक्त जेई ने भी अपनी सीमा लांघते हुए दूसरे जेई के कार्य छेत्र में कार्य शुरू करा दिया। ताज्जुब की बात तो यह थी कि मामले की जानकारी न तो उस जेई को थी जिनकी सीमा में कार्य कराया जा रहा था और न ही उच्चाधिकारियों को। खेत तक लाइन पहुचाने के लिए उक्त जेई ने उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना ही ...