विद्युत विभाग की इज्जत नीलाम करने पर जुटा भ्रष्ट जेई

अंकित श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। केंद्र व प्रदेश की सत्ता संभाले भाजपा सरकार भले ही भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जिला खीरी में हकीकत इससे इतर है। आलम यह है कि यहां विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के इन दावों को इस कदर खोखला करने में जुटे है  कि उन्हें न तो कानून का ख़ौफ़ है और न ही विभाग की प्रतिस्ठा की।
  ताजा मामला है खीरी छेत्र का। यहाँ विद्युत विभाग में तैनात एक जेई सिर्फ अपनी जेबें गर्म करने में जुटा है। पैसे का लोभ इतना कि जेई साहब अब विभाग के नियमो को ताक पर रखे हुए है। बताते चले कि खीरी छेत्र के फतेहपुर गांव में सुरेश का खेत है, फसलों को पानी की जरूरत थी सो सुरेश ने गैर छेत्र के जेई से अपने खेत तक बिजली की लाइन पहुचाने के लिए बात की। पैसे के लालच में उक्त जेई ने भी अपनी सीमा लांघते हुए दूसरे जेई के कार्य छेत्र में कार्य शुरू करा दिया। ताज्जुब की बात तो यह थी कि मामले की जानकारी न तो उस जेई को थी जिनकी सीमा में कार्य कराया जा रहा था और न ही उच्चाधिकारियों को। खेत तक लाइन पहुचाने के लिए उक्त जेई ने उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना ही पुराने पोल व अन्य पुराना समान लगा दिया।
                                 बॉक्स
*जेई के शह पर बर्फ फैक्ट्री में की जा रही बिजली चोरी*
जेई की काली करतूत की कहानी यही नहीं थमती। जेई की शह पर खीरी छेत्र के रतता सराय में स्थित एक बर्फ फेक्ट्री में जमकर बिजली चोरी की जा रही है। मीडिया कर्मियों द्वारा जब उक्त फैक्टरी में मीटर देखा गया तो मीटर का लॉक टूटा हुआ था और लगी स्लिप में गायब मिली। वहीं इस दौरान फेक्ट्री में मौजूद एक व्यक्ति ने पत्रकार से एक शक्स से फ़ोन पर बात कराई, जो खुद विभाग में लाइन मैन के पद होने की बात कहते हुए कहा कि यहां कुछ न करना ये मेरा मामला है। वही उक्त मामलों को लेकर जब अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला गंभीर है। जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल जेई व विधुत कर्मियों के तानाशाह रवैये के कारण विधुत विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

टिप्पणियाँ

  1. Casinos Near Casinos Near Casinos in Washington State
    Find AAA approved casinos 광주 출장샵 and other local gems across Washington State. 태백 출장마사지 Casinos in 보령 출장샵 Washington State · Casinos 부산광역 출장마사지 in Washington State. MapYBRIT: A map showing casinos 수원 출장안마 and other

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तो यहाँ होता है जिस्म को सौदा !