विवाह सूत्र में बंधे थारू जनजाति के 73 जोड़े

लखीमपुुर-खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चंदन चौकी  में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 73 वर-वधु विवाह के बंधन सूत्र में बंधे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक रामकुमार वर्मा, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नप्पा, सीडीओ अमित सिंह बंसल, पीडी रामकृपाल चैधरी, समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, परियोजना अधिकारी यूके सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, दीपक तलवार, अरविंद सिंह संजय, विनीत मनार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
  प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले शादी अनुदान का पैसा दलालों के माध्यम से लड़की के परिवार को पूरा नहीं मिल पाता था। योगी की सरकार ने दलाली मुक्त एवं भ्रष्टाचार को हटाने के उददेश्य से सीधे आपके खाते में पैसा डालने का मन बनाया और सामूहिक शादी योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान कन्या दान ही माना जाता है। आज प्रदेश सरकार की वजह से ही आपको प्रशासन के डीएम, एसपी व सीडीओ तथा आपके सांसद व विधायक और मैं सब लोग मिलकर आप लोगों को आशीर्वाद देने आए हैं। इससे बड़ी सौभाग्य की बात आपके लिए क्या होगी। यहां पर नौजवानों के लिए बहुत जल्दी एक स्टेडियम तैयार हो रहा है। वहीं हमारी सरकार द्वारा आपके क्षेत्र के गांव सूरमा के प्रत्येक घर में सौर ऊर्जा दी जा रही है, जिससे उनके घर का आंगन भी रोशनी से जगमगाएगा। प्रभारी मंत्री ने थारू जनजाति क्षेत्र चंदन चैकी के लोगों से कहा कि आज वह संकल्प लें कि वह शराब पीना छोड़ देंगे ताकि उनके बच्चे भी आईएएस, पीसीएस व अन्य सरकारी अधिकारी बनकर आगे आएं। वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं के परिवारजनों से निवेदन किया कि इन छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाए। उन्होंने सभी शादी के जोड़ों को शुभकामनाएं दी। सांसद अजय मिश्र टेनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि थारू जनजाति के 39 गांव को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का हमारा प्रयास है। हमारी सरकार के द्वारा टेलीफोन की व्यवस्था बहुत ही जल्द चालू कराई जा रही है। वहीं बिजली भी यहां के एक-एक घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यहां के दो गांव कीरतपुर व सूरमा जहां बिजली अभी तक नहीं पहुंची है वहां के प्रत्येक घर में हम सौर ऊर्जा देकर उनके घर के आंगन को रोशनी से भरने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा एकलव्य विद्यालय बनाए जा रहे हैं, जहां रहना, खाना, शिक्षा सब कुछ मुफ्त रहेगी। उन्होंने कहा है कि यहां आईटीआई तो पहले से ही खुला हुआ है और एक पालिटेक्निक कालेज खोलने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है। वन विभाग से बात करके धीमी गति की ट्रेन चलाने की योजना ला रहे हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और आप लोगों को रोजगार मिले। वहीं थारू जनजाति के द्वारा बनाए हुए हस्तशिल्प कला को लखीमपुर का ब्रांड बनाए जाने की भी योजना है। निघासन विधायक रामकुमार वर्मा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर तरीके से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े को 30 हजार रूपए बैंक खाते में दिए जा रहे हैं। आज यह कार्यक्रम जनजाति क्षेत्र में हो रहा है, आप लोगों के लिए यह बड़ा सौभाग्य है। वहीं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हिन्दू समाज की दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त हो इसलिए सामूहिक विवाह को आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवविवाहित वर-वधूओं जिनके घर अभी शौचालय नहीं है उन्हें 12 हजार रूपए शौचालय बनाने हेतु अनुदान दिया जाएगा, जिसकी छह-छह हजार रूपए की प्रथम व द्वितीय किस्त जारी की जाएगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी जोड़ों को सांसद अजय मिश्र टेनी की ओर से एक-एक कुकर तथा वन बीट हास्पिटल भीरा की ओर से 51 बर्तनों का डिनर सेट दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तो यहाँ होता है जिस्म को सौदा !