'बग्गा' के बाद खीरी ने उतारा 'लीलू' को मौत के घाट

हिमांशु श्रीवास्तव 'अंकित' लखीमपुर खीरी। योगी के एनकाउंटर अभियान में खीरी की धरती ने अपना सहयोग करते हुए एक और बदमाश को मौत के घाट उतार दिया। लखनऊ से आई एसटीएफ ने शनिवार रात एक मुड़भेड़ में कुख्यात इनामिया अपराधी को मार गिराया।
  जानकारी के अनुसार शानिवार देर रात लखनऊ से आई एसटीएफ ने लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ग्राम सुनसी के पास एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी लीलू उर्फ चौधरी का मार गिराया। लीलू पर करीब 45 हजार का इनाम था। लीलू पर विभिन्न राज्यों में करीब 19 मुकदमे दर्ज थे।



*गैंगेस्टर मेवाती शेर खान का दाहिना हाथ था लीलू*
लीलू मोस्ट वांडेड अपराधी शेर खान का दाहिना हाथ भी माना जाता था, दोनों ने मिलकर कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था। इनका कहर up से लेकर राजस्थान व दक्षिण भारत सहित सात राज्यो में भी था।

*शेर की एनकाउंटर के बाद हुई गिरफतारी के बाद अकेला पड़ गया था लीलू*
वांछित मेवाती गैंगस्टर को यूपी पुलिस के सहयोग से बरसाना, यूपी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान गैंगस्टर व उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी।बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण पुलिसकर्मी बच गए थे। शेर को खान की गिफ्तारी के बाद लीलू अकेला पड़ गया था।

*पुलिस कस्टडी से भागा था कुख्यात लीलू* 26 दिसंबर 2015 को मध्य प्रदेश पुलिस पाँच गैंगस्टर्स को उज्जैन से भोपाल जेल ले जा रही थी। नूह, मेवात इलाके में पुलिस टीम को नशीला पदार्थ मिला दूध पिलाकर सभी फरार हो गए थे। उनमें शेर खान, शाहू, *लीलू उर्फ फौजी*, सरवर पहलवान और लियाकत शामिल  थे। हालांकि सरवर पहलवान को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। लियाकत ने अगले ही दिन सरेंडर कर दिया था। बाकी तीनों गैंगेस्टर्स तभी से फरार चल रहे थे।


*नोट खबर सूत्रों के आधार पर है।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तो यहाँ होता है जिस्म को सौदा !