संदेश

सिर पर हिजाब, दिल में अल्लाह और होठों पर श्री राम के गीत! - News Plaza

चित्र
सिर पर हिजाब, दिल में अल्लाह और होठों पर श्री राम के गीत! - News Plaza : मुस्लिम लड़की ने मधुर आवाज में गाया "राम आएंगे", लखीमपुर-खीरी।  सिर पर हिजाब, दिल में अल्लाह और होठों पर श्री राम के गीत, कुछ ऐसी ही गंगा-जमुनी तस्वीर है जिला खीरी की एक छात्रा की। जिसकी आवाज में राम गीत सुनकर लोग कह रहे हैं की रहीम और रसखान को तो नहीं देखा लेकिन इस बच्ची की आवाज सुनकर मानों उनके भी दर्शन हो गए।      दरअसल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। पूरा विश्व इस छण का साक्षी होने वाला है। इन तैयारियों के बीच लखीमपुर खीरी जिले की एक बेटी ऐमन अंसारी ने जब गीत “राम आएंगे” गाया, तो वह सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया। ऐमन ने शहर के सदर चौराहा के पास नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में यह खूबसूरत गीत अपनी मधुर आवाज में गाया है। ऐमन ने बताया कि वह कभी अयोध्या नहीं गईं हैं, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह वहां श्रीराम मंदिर के दर्शन जरूर करना चाहती हैं।

विद्युत विभाग की इज्जत नीलाम करने पर जुटा भ्रष्ट जेई

चित्र
अंकित श्रीवास्तव लखीमपुर-खीरी। केंद्र व प्रदेश की सत्ता संभाले भाजपा सरकार भले ही भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जिला खीरी में हकीकत इससे इतर है। आलम यह है कि यहां विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के इन दावों को इस कदर खोखला करने में जुटे है  कि उन्हें न तो कानून का ख़ौफ़ है और न ही विभाग की प्रतिस्ठा की।   ताजा मामला है खीरी छेत्र का। यहाँ विद्युत विभाग में तैनात एक जेई सिर्फ अपनी जेबें गर्म करने में जुटा है। पैसे का लोभ इतना कि जेई साहब अब विभाग के नियमो को ताक पर रखे हुए है। बताते चले कि खीरी छेत्र के फतेहपुर गांव में सुरेश का खेत है, फसलों को पानी की जरूरत थी सो सुरेश ने गैर छेत्र के जेई से अपने खेत तक बिजली की लाइन पहुचाने के लिए बात की। पैसे के लालच में उक्त जेई ने भी अपनी सीमा लांघते हुए दूसरे जेई के कार्य छेत्र में कार्य शुरू करा दिया। ताज्जुब की बात तो यह थी कि मामले की जानकारी न तो उस जेई को थी जिनकी सीमा में कार्य कराया जा रहा था और न ही उच्चाधिकारियों को। खेत तक लाइन पहुचाने के लिए उक्त जेई ने उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना ही ...

सदर कोतवाली से फरार हुए 4 ऑटो लिफ्टर

चित्र
हिमांशु श्रीवास्तव 'अंकित' लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। करीब चार दिन पहले गिरफ्तार किए गए चार आटोलिफ्टर रविवार को कोतवाली परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। सूत्रों की मानें तो चारों के फरार होने के बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापे डाल रही है। मजे की बात तो यह है कि सदर कोतवाली मे जहां दिन-रात कई चैकी इंचार्ज से लेकर दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहते हो, वहां से चार आटोलिफ्टर आराम से फरार हो गए। हैरानी तो यह भी है कि चंद माह पहले ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। बावजूद इसके चारों आटोलिफ्टर बिना किसी दिक्कत के खाकी की वर्दी पर दाग लगाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस इन्द्रजीत सिंह उर्फ जीता निवासी टिप्पन पुरवा व बलदेव सिंह निवासी देवीशाहपुरवा थाना खीरी व दो अन्य आटोलिफ्टरों को करीब चार दिन पूर्व पकड़ कर लाई थी। पुलिस यहां उनसे पूछतांछ कर रही थी। पुलिस घटना का खुलासा करती इससे पहले ही चारों आटोलिफ्टर कोतवाली पुलिस के चंगुल से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस गुपचुप तरीके से चारों की तलाश में जुटी हुई है। इधर बलदेव...

'बग्गा' के बाद खीरी ने उतारा 'लीलू' को मौत के घाट

चित्र
हिमांशु श्रीवास्तव 'अंकित' लखीमपुर खीरी। योगी के एनकाउंटर अभियान में खीरी की धरती ने अपना सहयोग करते हुए एक और बदमाश को मौत के घाट उतार दिया। लखनऊ से आई एसटीएफ ने शनिवार रात एक मुड़भेड़ में कुख्यात इनामिया अपराधी को मार गिराया।   जानकारी के अनुसार शानिवार देर रात लखनऊ से आई एसटीएफ ने लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ग्राम सुनसी के पास एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी लीलू उर्फ चौधरी का मार गिराया। लीलू पर करीब 45 हजार का इनाम था। लीलू पर विभिन्न राज्यों में करीब 19 मुकदमे दर्ज थे। *गैंगेस्टर मेवाती शेर खान का दाहिना हाथ था लीलू* लीलू मोस्ट वांडेड अपराधी शेर खान का दाहिना हाथ भी माना जाता था, दोनों ने मिलकर कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था। इनका कहर up से लेकर राजस्थान व दक्षिण भारत सहित सात राज्यो में भी था। *शेर की एनकाउंटर के बाद हुई गिरफतारी के बाद अकेला पड़ गया था लीलू* वांछित मेवाती गैंगस्टर को यूपी पुलिस के सहयोग से बरसाना, यूपी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान गैंगस्टर व उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी।बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने ...

तो यहाँ होता है जिस्म को सौदा !

चित्र
हिमांशु श्रीवास्तव 'अंकित' लखीमपुर-खीरी। 'मोहब्बत नगर' नाम तो सुना ही होगा। शहर से सटी इस बस्ती में रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला हर समय औरतों के जिस्म को बेचा जाता है।  खरीददार आते है और हवस की भूख मिटाकर चले जाते है। ऐसा भी नहीं कि आसपास के लोग इस काली करतूत के बारे में जानते न हो। जानते तो सभी है लेकिन कोई कानून के पंचडे में पड़ना नहीं चाहता। वहीं पुलिस अपनी जेबें गर्म कर इस धंधे की आंच को हवा दे रही है।   बताते चले कि निघासन रोड पर महेवागंज के निकट उल्ल नदी के पुल के समीप बनी बस्ती में कई ऐसे घर है जहां जिस्मफिरोशी का धंधा अपने चरम पर चल रहा है। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, यहां कई वर्षों से ये धंधा खाकी के  संरक्षण में चल रहा है। आलम ये है कि यहां अभी तक पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार रीमा (काल्पनिक नाम) यहां इस धंधे का संचालन करती है। सूत्रों की माने तो यहां से होने वाली कमाई का हिस्सा संबंधित चौकी को भी जाता है। शायद इसी वजह से पुलिस भी इस पर अपने हाथ डालने से कतराती है। लोगों की माने तो यहाँ 300 रुपए से लेकर...

कायस्थों के लिए अच्छी खबर।

चित्र
लखीमपुर-खीरी। अगर आप कायस्थ है तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि इस न्यूज़ से आपका समय और पैसा दोनों ही बच सकते है। बताते चले कि आगामी मार्च में श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा (पंजीकृत) लखींमपुर-खीरी द्वारा आयोजित प्रथम कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवम् होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।   कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शादी के लायक कायस्थ युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय कराया जाए। जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा इस बार एक नए अभियान की शुरुवात की जा रही है। इस बार संस्था द्वारा 11 मार्च को प्रात:10 बजे से  नसीरूद्दीन भवन (विलोबी मेमोरियल हाल) में कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के लिए फॉर्म भरे जा रहे है और अधिक जानकारी के लिए  मोबाइल नंबर 9335155334 पर सम्पर्क कर सकते है। 

विवाह सूत्र में बंधे थारू जनजाति के 73 जोड़े

चित्र
लखीमपुुर-खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चंदन चौकी  में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 73 वर-वधु विवाह के बंधन सूत्र में बंधे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक रामकुमार वर्मा, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नप्पा, सीडीओ अमित सिंह बंसल, पीडी रामकृपाल चैधरी, समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, परियोजना अधिकारी यूके सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, दीपक तलवार, अरविंद सिंह संजय, विनीत मनार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।   प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले शादी अनुदान का पैसा दलालों के माध्यम से लड़की के परिवार को पूरा नहीं मिल पाता था। योगी की सरकार ने दलाली मुक्त एवं भ्रष्टाचार को हटाने के उददेश्य से सीधे आपके खाते में पैसा डालने का मन बनाया और सामूहिक शादी योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान कन्या दान ही माना जाता है। आज प्रदेश सरकार की वजह से ही आपको प्रशासन के डीएम, ...